यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नतीजे घोषित, UPPBPB पोर्टल uppbpb.gov.in पर करें चेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीपीबीपीबी ने UP Police SI परिणाम के साथ-साथ यूपी पुलिस असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क एंड अकाउंट्स) के नतीजे UPPBPB पोर्टल uppbpb.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, इन परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर देख सकते हैं।
यूपी पुलिस एसआई ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को आयोजित की गई थी। वहीं यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। ऐसे में, वे सभी जो उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अब दस्तावेज़ जांच और शारीरिक परीक्षण में शामिल होना होगा। यह एग्जाम 15 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली है। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करे यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नतीजे देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार, यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर 'यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक' फ्लैश करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब एक पीडीएफ खोली जाएगी। वहीं अब अपना यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2022 परीक्षा परिणाम देखें। यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021-22 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
ये है यूपी पुलिस एसआई कटऑफ अकाउंट्स
यूपी पुलिस एसआई कटऑफ (अकाउंट्स) के लिए जनरल कैटेगिरी में 303.12, और ईडब्ल्यूएस में 285.05 कटऑफ गई है। वहीं अगर ओबीसी की बात करें तो 287.82, एससी 260.31 और एसटी में 214.02 कटऑफ रही है।