Today Breaking News

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग आज, 9 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को प्रात: आठ बजे से मतदान होगा। 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीट पर मतदान के लिए मुस्तैद हो गया है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में कुल 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 739 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 58 कंपनी अर्ध सैनिक बल भी लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच में सीधी लड़ाई मानी जा रही है। इसके लिए 739 मतदेय स्थल पर 120657 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 27 सीटों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए 3699 मतदान कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

विधान परिषद की 27 सीट पर चुनाव में वाराणसी में बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एलएलसी अन्नपूर्णा सिंह अन्य प्रत्याशियों को टक्कर दे रही हैं। यहां पर भाजपा से सुदामा पटेल मैदान में हैं। गाजीपुर से भाजपा के विशाल सिंह चंचल तथा बलिया से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से है। 

जौनपुर में बसपा से एमएलसी रहे बृजेश सिंह प्रिंसू अब भाजपा से हैं। इनके ऊपर माफिया धनंजय सिंह का हाथ है। आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी राकेश यादव को भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है तो गोरखपुर से भाजपा के सीपी चंद तथा देवरिया से डॉ. रतनपाल सिंह मैदान में डटे हैं। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भाजपा तथा सपा को कड़ी टक्कर दी है।

इन 27 सीटों पर मतदान

वाराणसी-चंदौली-भदोही

आजमगढ़-मऊ

गाजीपुर

जौनपुर

बलिया

देवरिया

मुरादाबाद-बिजनौर

रामपुर-बरेली

पीलीभीत-शाहजहांपुर

सीतापुर

लखनऊ-उन्नाव

रायबरेली

प्रतापगढ़

सुल्तानपुर

बाराबंकी

बहराइच

इलाहाबाद

झांसी-जालौन-ललितपुर

कानपुर-फतेहपुर

इटावा-फर्रुखाबाद

आगरा-फिरोजाबाद

मेरठ-गाजियाबाद

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर

गोंडा

फैजाबाद

बस्ती-सिद्धार्थनगर

गोरखपुर-महाराजगंज।


नौ प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन

श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मिर्जापुर-सोनभद्र

ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी

आशीष यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी

वागीश पाठक, बदायूं

अशोक अग्रवाल, हरदोई

अनूप गुप्ता, लखीमपुर खीरी

जितेंद्र सिंह सेंगर, बांदा-हमीरपुर

ऋषिपाल सिंह, अलीगढ़

नरेन्द्र भाटी, बुलंदशहर। 

'