Today Breaking News

लंबित फाइलों के निस्तारण को तीन दिन का अल्टीमेट - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी एमपी सिंह ने गुरुवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने सचिवालय में साफ-सफाई एवं फाइलों का रख-रखाव सही ढंग से नहीं होने पर नाराजगी जताई और सभी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही तीन दिनों के अंदर फाइलों के निस्तारण निर्देश दिया। हर लंबित फाइल को बंडल बनाकर नहीं निस्तारण के हालात में रखे। लापरवाहों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान डीएम एमपी सिंह अन्य अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय से सचिवालय में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर बायोमैट्रिक मशीन पर भी उपस्थिति की जानकारी ली। नाजिर को हर हाल में उपस्थित सुनिश्चित कराने तथा कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक पटल सहायक को निर्देश दिया कि जो भी फाइलें निस्तारण के लिए प्राप्त होती है, उसे तत्काल निस्तारण करें । डीएम ने कहा कि हर पटल फाइल को अधिक से अधिक तीन दिनों के अंदर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी आमजन को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला सचिवालय में साफ-सफाई एवं फाइलो का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं होने उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कार्यालय में फाइलों के रख-रखाव, एवं प्रतिदिन साफ-सफाई का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में इधर-उधर उगे घास व बेतरतीब ढंग से खड़े पर नजर पड़ते ही उनकी त्योरी चढ़ गई। हिदायत देते हुए साफ-सफाई एवं सही ढंग से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। जिलाधिकारी के निरीक्षण के अधिकारियों अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही।

 
 '