हाइवे से जुड़ेंगी बनारस की दो सड़कें, दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी को नहीं होगी कोई परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी-प्रयागराज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से शहर को जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग दो सड़कों का चौड़ीकरण करने जा रहा है। इसमें पड़ाव चौराहे से टेंगरा मोड़ तक फोरलेन होगा, इस सड़क की चौड़ाई 26 मीटर होगी। वहीं, लहरतारा से मोहनसराय तक सिक्स लेन बनाने का काम शुरू हो गया है जिससे शहर के अंदर आने वाले वाहनों को कोई परेशानी नहीं हो। यह सड़क सर्विस रोड के साथ बनेगी, इसकी चौड़ाई 56 मीटर होगी। लोक निर्माण विभाग ने दोनों सड़कों पर काम शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लिया है। शासन 50 करोड़ रुपये बजट पहले ही दे चुका है।
दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को शहर में आने में काफी परेशानी होती है, जाम झेलने के साथ उनका समय बर्बाद होता है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ दर्शनार्थियों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। शहर में प्रवेश करने के लिए कई सड़कें हैं लेकिन उन सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में शहर के अंदर आने वाली सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
हटेंगे बिजली के खंभे और पेड़
सड़क के किनारे पडऩे वाले पेड़ और बिजली के खंभों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने वन और बिजली विभाग से आने वाले खर्च पर चर्चा करने के साथ उसे हटाने को कहा है जिससे सड़क बनाने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो।
10 सिक्स और तीन किमी फोर लेन
कैंट रेलवे स्टेशन से मोहनसराय की दूरी 13 किलोमीटर है। इसमें 10 किलोमीटर लहरतारा बौलिया से मोहनसराय तक सड़क सिक्स लेन तथा बौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक सड़क फोरलेन बनेगी।
कैंट से मोहनसराय तक
लागत-412.53 करोड़
लंबाई-13 किमी
पड़ाव से टेंगरा मोड़
201.28 करोड़ होगा खर्च
6.87 किमी लंबी सड़क
ऐसे खर्च होगी राशि
2.81 करोड़ में दो अंडरपास
19.83 करोड़ में सीवर, बिजली, पेयजल पाइपलाइन
55 करोड़ में जमीन व मकान का मुआवजा
दोनों सड़कों पर सीमांकन करने के साथ अतिक्रमण को चिह्नित किया गया
दोनों सड़कों पर सीमांकन करने के साथ अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। राजस्व विभाग से जमीन व मकान के बारे में ब्यौरा मांगा गया है जिससे मुआवजा देने की भी प्रक्रिया शुरू की जा सके।-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता-पीडब्ल्यूडी