गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर दो चार पहिया और एक बाइक टकराईं, 8 लोग घायल, 5 गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरी गांव के पास गाजीपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे पर शनिवार दोपहर पिकअप, कार और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में बाइक सवार सहित कार सवार कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आस पास के लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पांच की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
मऊ जनपद के साल लखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढुवा गोदाम निवासी शेषनाथ गुप्ता शनिवार को प्रयागराज के हंडिया से अपने रिश्ते की एक शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनकी कार में छोटे बच्चे सहित परिवार के सभी सदस्य थे। कार जैसे ही सैदपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव के पास पहुंची, हाईवे पर अचानक एक पिकप मुड़ने लगी। जिसमें एक बाइक सवार सहित कार सीधे टकरा गई।
ये लोग हुए घायल
घटना में कार सवार शेषनाथ गुप्ता के परिवार के विकास गुप्ता (9), वीरेंद्र गुप्ता (30), रागिनी गुप्ता (28), मंजू गुप्ता (35), किरण गुप्ता (30), आकाश गुप्ता (10), रवि गुप्ता (18) सहित बाइक सवार सैदपुर क्षेत्र के रसूलपुर पचरासी गांव निवासी राहुल बिंद (18) घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया गया। जहां से वीरेंद्र गुप्ता, रवि गुप्ता, मंजू गुप्ता, विकास गुप्ता सहित बाइक सवार राहुल बिंदु को गंभीर अवस्था में हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।