पूर्वांचल से मुंबई के लिए दो विशेष ट्रेनों का संचालन; औड़िहार, बलिया में भी है ठहराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई के लिए दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जिनका ठहराव वाराणसी में भी है। ट्रेन संख्या 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन तीन अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से चलेगी।
ट्रेन संख्या 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष ट्रेन एक अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। जिनका रसड़ा, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, भुसावल, नासिक रोड होते हुए कल्याण स्टेशनों पर ठहराव किया गया है।
जबकि ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन चार अप्रैल से दो जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को गोरखपुर से चलेंगी। ट्रेन संख्या 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन दो अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। इस ट्रेन के यात्रा मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशन पड़ेंगे। जहां पर इस ट्रेन का ठहराव किया गया है।