Today Breaking News

पवन एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतरे, हेल्पलाइन नंबर जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भुसावल मंडल पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच डाउन लाइन पर 171/31 किमी. (नासिक के पास) पर दोपहर करीब 15:10 बजे पटरी से 11 डिब्बे उतर गए। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मनमाड़ से दुर्घटना राहत ट्रेन, भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गयी है। 

यूपी लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है। इसकी प्रथम दृष्टया कारण की जांच की जा रही है। इसे लेकर गाजीपुर के लिए हेल्प नंबर 8303986909 जारी किया गया है। जहां इसके जरिये ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सही स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से पहुंची पवन

एक सप्ताह से डाउन पवन एक्सप्रेस लगातार घंटों विलंब से पहुंच रही है। इसे लेकर यात्री परेशान हो जा रहे हैं। इस क्रम में रविवार को भी यह अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से पहुंची। यह कभी 3, तो कभी 5, तो कभी 7 घंटे तक विलंबित हो जा रही है। यह क्रम कई दिनों से बना हुआ है। 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस का सिटी रेलवे स्टेशन पर 14:07 बजे आने का समय है। जहां यह रात 8:00 बजे बजे पहुंची। इसे लेकर यात्री दोपहर से लेकर ट्रेन के आने तक गर्मी से परेशान होते रहे।

'