मोहनसराय नेशनल हाइवे किनारे खड़े चार ट्रक में ट्रेलर चालक ने मारी जोरदार टक्कर, सभी वाहन क्षतिग्रस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मोहनसराय नेशनल हाइवे के करीब चौराहे के पास सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने चार ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं हादसे में ट्रेलर के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर जहां भगदड़ की स्थिति हो गई वहीं ट्रेलर के चालक और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगोंं के अनुसार सुबह का समय होने की वजह से झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा। इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्षति का जायजा लिया।
रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय नेशनल हाइवे चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने करीब चार बजे भोर की भोर में ट्रेलर चालक ने अनियंत्रित होने के बाद वाहन से सड़क से किनारे खड़े ट्रकों के पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में चार ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। शोर सुनकर आसपास सो रहे लोग भी उठ गए और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के साथ राहत और बचाव कार्य में सहयोग भी किया। घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजने में मदद की।
पुलिस के अनुसार ट्रेलर चालक और खलासी को भी हादसे में चोट आई है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिवाड़ी राजस्थान से कोलकाता रेलवे का केबल लादकर जा रहा ट्रेलर मोहनसराय हाइ पर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि आगे खड़े तीन अन्य ट्रक एक दूसरे से आपस में टकरा गए। आसपास के लोगों ने बताया कि नींद आने के कारण चालक का नियंत्रण खो दिया और और दुर्घटना हो गई। वाहन चालक अलवर राजस्थान निवासी मुन्फेद (25) तथा खलासी तैयब (30) को गंभीर चोट आई है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया और पुलिस को भी सूचना दी गई।