Today Breaking News

Town National Inter College, Saidpur: टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर को मिला अध्यापकों का तोहफा, विद्यार्थियों में हर्ष - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर वर्षों की मांग के बाद बीते दिनों आयोग द्वारा सैदपुर (Saidpur News) क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक टाउन नेशनल इंटर कॉलेज (Town National Inter College, Saidpur) में हाईस्कूल और इण्टर सहित सभी कक्षाओं हेतु, लगभग सभी महत्त्वपूर्ण विषयों हेतु अध्यापकों की नियुक्ति की गई। जिससे सरकारी स्कूलों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की आशा रखने वाले क्षेत्र के विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। कुछ लोग इसे नकल माफियाओं के निजी विद्यालयों की कमर तोड़ने के क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम बता रहे हैं।

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज (Town National Inter College, Saidpur)
टाउन नेशनल इंटर कॉलेज (Town National Inter College, Saidpur - Ghazipur)

यह सूचना टाउन नेशनल इंटर कॉलेज (Town National Inter College, Saidpur) प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार विश्वकर्मा व प्रबंधक सनद कुमार पाण्डेय द्वारा रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। साथ ही नए सत्र हेतु फार्म वितरण, प्रवेश परीक्षा और विद्यालय में विषयवार अध्यापकों की अच्छी स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रेस वार्ता के पूर्व प्रधानाचार्य ने विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वर्गीय आत्माराम पाण्डेय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि, आगामी 21 अप्रैल से कक्षा 6,7,8,10 व 12 के छात्रों का प्रवेश शुरू होगा। 25 अप्रैल से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण शुरू किया जाएगा। इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज (Town National Inter College, Saidpur) में प्रवेश परीक्षा की तिथि फार्म वितरण के समय नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। कहा वर्तमान में आयोग द्वारा चयनित योग्य शिक्षकों की नियुक्तियां विद्यालय में अपेक्षित संख्या में हो गई है। हाईस्कूल और इण्टर के सभी विषयों के अध्यापक विद्यालय में नियुक्त हो चुके हैं।

इन विषयों में इन अध्यापकों की हुई नियुक्ति

डॉ राम कुमार चतुर्वेदी प्रवक्ता भूगोल, अजय कुमार वर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, डॉ हरी प्रकाश वर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान, विजय विक्रम सिंह प्रवक्ता हिंदी, सदरे आलम गणित, मोहम्मद इरशाद राईनी गणित, डॉ रामरूची कृषि, अमित कुमार मिश्र विज्ञान, सुनील विश्वकर्मा हिंदी, सत्येंद्र सिंह यादव हिंदी और राम अवतार यादव चित्रकला विषय हेतु नियुक्त हुए हैं। प्रेस वार्ता में अध्यापक प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रभात कुमार राय, अरविंद प्रताप सिंह आदि रहे।

'