Today Breaking News

आज समाज का सबसे निचला तबका खुशहाल : सांसद मस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत जनजातीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज का सबसे निचला और संसाधन विहीन समुदाय आज खुशहाल है। 

कहा कि भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर इसे सार्थक किया है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान किसी को भी अन्न की कोई कमी नहीं हुई और सरकार आज भी नि:शुल्क राशन वितरण कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित कर गुमराह करने वाले यह लोग अपने परिवार के अलावा किसी की भलाई नहीं करने वाले। पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के मंत्रिमंडल में सबको समान रूप से शामिल किया गया है। जो इस समाज के लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि अपने हक अधिकार से कभी किसी से समझौता भी नहीं करना चाहिए। 

इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सहायता समूह की आठ महिला सदस्य पार्वती, राधिका, शोभा, सोनम, किरन, उर्मिला, पूनम और लक्ष्मी को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीयूष राय और ओमप्रकाश राय, ब्लाक प्रमुख राहुल राय, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, जयशंकर राय, अनुप खरवार, अमरेंद्र, प्रदीप गोंड, अजय खरवार, जितेन्द्र गोंड, संजय खरवार, रितेश, संतोष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद खरवार व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह ने किया।


'