Today Breaking News

यह लुकाछिपी का खेल है, चाचा-भतीजा के मामले में न करें दखलअंदाजी - ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बसपा महासचिव सतीश चंद्र और पार्टी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा सीएम योगी से मुलाकात के बाद भाजपा में बसपा के विलय होने की अटकलों के बीच मायावती द्वारा दी गई। प्रतिक्रिया पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि यह लुकाछिपी का खेल है। विधानसभा चुनाव के पहले से ही सब कुछ चल रहा है। जुबान पर कुछ चल रहा है और अंदर कुछ चल रहा है।

बोले, अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा

सतीश मिश्रा और वर्तमान विधायक उमाशंकर सिंह और एक साथी जो गए थे मिलने, बाहर तो उन्होंने जवाब दिया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में जो पार्क बने हैं उन पार्क की हालत बहुत ही जर्जर है उसके देखरेख और रखरखाव के लिए उसकी सफाई के लिए हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। मायावती जी का बयान आया कि हमें राष्ट्रपति नहीं बनना है बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनना है। कोई आपको रोक तो नहीं रहा है, कि आप प्रधानमंत्री मत बनो, मुख्यमंत्री मत बनो, भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम करो और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देखो, यही तो उनका काम है।

जनसंपर्क करने पहुंचे थे राजभर

वहीं दो दिन पूर्व अखिलेश यादव के द्वारा शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की बात कहने और शिवपाल यादव के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पार्टी से निकाल देने की बात पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देखिए वह परिवार का झगड़ा है, चाचा भतीजे का झगड़ा है, उसमें अगर हम लोग दखल अंदाजी देंगे तो हम लोग बेवकूफ बन जाएंगे। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बाराचावर इलाके में जन सम्पर्क करने पहुंचे थे।

 
 '