रामकरन सेतु से किशोरी ने लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर के वार्ड संख्या पांच निवासिनी किशोरी ने भाई से झगड़ा होने पर मंगलवार की सुबह रामकरन सेतु (ramkaran setu) से गंगा नदी में छलांग लगा दी।
संयोगवश कुछ दूरी पर मछली मार रहे मछुआरों ने किशोरी को नदी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए। प्राथमिक इलाज के बाद किशोरी ठीक हो गई जिसे स्वजन घर ले गए।
सैदपुर नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी किशोरी का सुबह अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे नाराज होकर किशोरी बगैर किसी को बताए घर से निकल गई। करीब साढ़े नौ बजे उसने नगर से चंदौली जाने वाले रामकरन सेतु से नदी में छलांग लगा दी। उसी समय मछली मार रहे मछुआरों ने सुरक्षित किशोरी को बाहर निकाला और सीएचसी भिजवा दिया। घरवालों ने बताया कि भाई से झगड़ा होने की वजह से किशोरी ने यह कदम उठाया।