ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बढ़ाया सियासी कदम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए भी सुभासपा ने सपा के साथ ही चलने का संकेत दिया है। इस लिहाज से पार्टी की ओर से पूर्वांचल के लिए पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। अब पार्टी का पूरा ध्यान अगले दो साल में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। वाराणसी सहित पूर्वांचल में सुभासपा की मजबूत पकड़ होने और राजभर वोटों में गहरी पैठ की वजह से पूर्वांचल में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं।
लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी संग हमारे गठबंधन में कोई बिखराव नहीं है। हम सभी नेता एक साथ खड़े हैं। शिवपाल यादव भी हमारे साथ हैं, वह अपनी पार्टी का मजबूत संगठन बनाने जा रहे हैं। दो दिन बाद शिवपाल हमारे साथ बड़े कार्यक्रम में दिखेंगे। हम अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सपा गठबंधन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एक ओर पूर्वांचल में पीएम नरेन्द्र मोदी की वाराणसी के सांसद के तौर पर गहरी पकड़ है तो दूसरी ओर क्षेत्रीय दलों के लिए यहां से सेंधमारी की चुनौती को देखते हुए विभिन्न दलों के बीच भाजपा की तरह ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस लिहाज से पूर्वांचल में चुनावी सफर शुरू होने की कड़ी में भाजपा के बाद सुभासपा ने पहला कदम बढ़ाया है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से ही यूपी में लोकसभा चुनाव में उपचुनाव की भी आहट शुरू हो गई है। उपचुनाव के दो साल के बाद लोकसभा चुनाव होने की आहट के बीच अब सुभासपा की ओर से चुनावी सक्रियता का दौर शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही सपा और सुभासपा के बीच भी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर भी सुगबुगाहट सामने आई है।
शशि प्रताप सिंह बने प्रदेश प्रवक्ता : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बनारस के शशि प्रताप सिंह को दोबारा प्रदेश प्रवक्ता नामित किया है। नवनिर्वाचित प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया कि बनारस से राजेश यादव, वन्दना सिंह व नित्यानंद पांडेय को प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद सिंह टीटी व शिवलाल यादव को प्रदेश महासचिव, रमेश राजभर प्रदेश सचिव, डा. बलिराज राजभर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।