एसपी ने जमानियां के कोतवाल को किया लाइन हाजिर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एसपी रामबदन सिंह ने जमानियां कोतवाल संपूर्णानंद राय को अपराध और अपराधियों पर नकेल न लगा पाने व शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने अपराध की जीरो टालरेंस नीति के दौरान किए गए इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस महकमे में अफरातफरी मची हुई है। पुलिस कर्मियों के द्वारा दबी जुबान से चर्चाएं हैं कि अभी कुछ और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। जान से मारने की धमकी के एक शिकायती पत्र पर कोई ठोस कार्रवाई न करना कार्रवाई की वजह मानी जा रही है।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व मंगलवार की रात दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली ग्राम पंचायत के शेरपुर गांव के पास गेहूं के खेत में जमानियाँ थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर निवासी बदरे आलम खान (44) का गला रेत कर निर्मम हत्या कर कर दी गई थी।
मृतक की पत्नी तमन्ना के तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच पर जायजा लिया तथा घटना के विषय में परिजनों से बातचीत के दौरान पुलिस को खुलासे का निर्देश दिया था।
मृतक की पत्नी तमन्ना द्वारा दिये तहरीर के अनुसार गांव के पूर्व प्रधान पति अब्बास व उनके पुत्र भांजा द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत जमानिया पुलिस व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर किया गया था, लेकिन जमानियां पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जमानियां पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेती तो शायद यह घटना न होती। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में जमानियां कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है।