Today Breaking News

यूपी के लाल ने देश के लिए दिया सर्वोच्‍च बलिदान, आज शाम को होगा अंतिम संस्‍कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के एक जाबांज सैनिक रविवार को सीमा पर बलिदान हो गए। श्रीनगर के गुरेज सेक्टर में हुई क्रास फायरिंग में उनकी सांसें हमेशा के लिए थम गईं। सोमवार को उनकी पार्थिव देह घर आएगी।

इज्जत नगर की सनसिटी विस्तार कालोनी में रहने वाले राजकुमार राणा सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार में परिवेश मिला तो उनके बेटे सौरभ राणा ने भी सेना का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वर्ष 2014 में सौरभ राणा का सपना पूरा हुआ और वह सेना में भर्ती हो गए। इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर में गुरेज सेक्टर में थी।

वह 9 राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे। रविवार को सीमा पर हुई क्रास फायरिंग में सौरभ राणा बलिदान हो गए। सेना मुख्यालय से यह सूचना स्वजन तक पहुंची। परिवार के लोगों को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई।

देर रात शहर के लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर संदेश साझा कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उनके मुहल्ले के कुछ लोगों के अनुसार, पिता ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हैं। सोमवार दोपहर सौरभ राणा का पार्थिव शरीर शहर  आए। करीब चार बजे संजय नगर श्‍‍मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

'