Today Breaking News

सुसाइड नोट में थानाध्‍यक्ष पर गंभीर आरोप, मानसिक परेशानी में सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में मेंहनगर थाना क्षेत्र के पवनी खुर्द गांव के निवासी सिपाही जसवंत सिंह के घर पर सिपाही द्वारा आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की जानकारी सामने आने के बाद परिजनों में हड़कंप की स्थिति रही। सुबह ही जानकारी के बाद परिवार के सभी लोग वाराणसी रवाना हो गए।

खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या करने के प्रसास का मामला सामने आने के बाद उनके करीबियों में काफी रोष है। पुलिस की ओर से परिजनों को सुबह सूचना दी गई तो परिवार के लोग सकते में आ गए और आनन फानन वाराणसी की ओर रवाना हो गए। इस बाबत परिजनों की ओर से वाट्सएप पर भेजे गए सुसाइड नोट को परिजनों ने साझा किया है। पत्र में आत्‍महत्‍या की वजह थानाध्‍यक्ष द्वारा जरूरत पड़ने पर अवकाश न देना है।

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर में चालक पद पर तैनात सिपाही यशवंत सिंह मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे। उनके द्वारा खुद को गोली मारने की जानकारी के बाद पवनी खुर्द गांव के लोग अवाक हो गए। ईश्वर से उन्हें जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में एसएचओ सुधीर कुमार सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

तीन भाइयों में यशवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं। वाराणसी में मकान बनाने में लगे हुए थे। इनके तीन बच्चे पीयूष सिंह, हिमांशु सिंह व प्रियांशु सिंह हैं। अभी किसी लड़के की शादी नहीं हुई है। एक बेटी ज्योति की शादी कर दिए हैं। पत्नी नंदा व एक बेटे के साथ वाराणसी में रहते हैं। एक पुत्र लखनऊ व एक प्रयागराज में पढ़ाई कर रहे हैं। बेटे पीयूष की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है, जिसके लिए वह छुट्टी मांग रहे थे।

घटना की खबर पाते ही बेटे व भाई वाराणसी पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व वह गांव आए हुए थे। फिलहाल उनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दरवाजे पर लोग हालचाल जानने के लिए सुबह से ही आते-जाते रहे।

'