अनुपमा- अनुज की सगाई में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, रुपाली गांगुली ने दिखाई पहली झलक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मान यानी अनुपमा और अनुज के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में टीवी का ये पॉपुलर कपल सगाई करने जा रहा है। इससे पहले सगाई की पहली झलक सामने आई है। वहीं, इस सगाई में बहुत हंगामा होने जा रहा है। इसकी पहली झलक सामने आ गई है। अनुपमा ने मान फैंस को सगाई का न्योता भी भेजा है।
रुपाली गांगुली (अनुपमा) ने गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में रुपाली गांगुली ने लाल और सफंद रंग की टाई डाई प्रिंट की साड़ी पहनी है। वहीं गौरव खन्ना ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में रुपाली गांगुली ने फैंस को सगाई के लिए इनवाइट करते हुए लिखा, 'हमारी सगाई में जरूर आना।' वहीं, काव्या यानी मदालसा शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में काव्या अपने पति वनराज के साथ किसी डिस्को में जाए गाने में थिरकती नजर आ रही हैं।
सगाई में राखी दवे करेगी ड्रामाअनुपमा और अनुज की सगाई में राखी दवे ड्रामा करने जा रही हैं। अनुज ढोल नगाड़ों के साथ अनुपमा के घर पहुंचेगा। वहीं, देविका, मालविका दोनों जमकर नाचेंगी। इसके बाद अनुपमा और अनुज एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। इस दौरान अनुपमा की सास राखी दवे अनुपमा पर नोटों की बारिश करेगी। राखी वनराज और अनुपमा पर ताने मारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं, अनुज भी वनराज को धमकी देगा।
अनुपमा और अनुज की सगाई बीच बापूजी की दिल की बीमारी का राज खुलने जा रहा है। बापूजी और जीके डॉक्टर के पास जाएंगे। डॉक्टर बापूजी को सर्जरी करने की सलाह देंगे। हालांकि, अनुपमा को मिलने वाले तानों के डर से बापूजी सर्जरी कराने से इंकार कर देंगे।