Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 1 अप्रैल से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर रहा है। पहले चरण में लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से आजमगढ़, गाजीपुर व बलिया के लिए बसें चलेंगी।

बसों का संचालन नॉन-स्टॉप होगा

फिलहाल राजधानी लखनऊ से आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया की बसें वाया अयोध्या और आंबेडकर नगर होकर बसों का संचालन किया जाता है। इन बसों से आवागमन में जितना समय लगता है, उससे एक्सप्रेस-वे से दो घंटे का समय कम लगेगा। दरअसल, पूर्वोंचल एक्सप्रेस-वे पर बसों का संचालन नॉन-स्टॉप होगा।

यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे

ऐसे में यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।समय सारणी और किराया निर्धारित कर दिया गया है। एसी शताब्दी, एसी जनरथ और पिंक बसें लगाई गई हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बसों के संचालन को लेकर गाजीपुर वासियों में हर्ष का माहौल है। लखनऊ जाने के लिए और लखनऊ से वापस गाजीपुर आने के लिए एक्सप्रेस वे से बसों का संचालन बेहतर विकल्प के रूप में रहेगा।


'