कासिमाबाद में किशोरी ने जहर खाया, गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में अज्ञात कारणों से क्षुब्ध एक किशोरी अपने परिजनों से कुछ इस तरह से नाराज हुई थी उसने अपने आप को जहर खाकर मौत के हवाले कर दी। जब कुछ देर बाद उसके हालात बिगड़ने लगी तो इस बात की खबर अपने परिजनों को दी परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से बेहोश पड़ी किशोरी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास करने के बाद भी हालत गंभीर होने पर चिकित्सा प्रभारी ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कासिमाबाद क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी राजेश कुशवाहा की बेटी खुशी कुशवाहा (17) के द्वारा सोमवार के दिन अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर जहर खाने से हालात गंभीर होने पर परिजनों व पड़ोसी के द्वारा मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । इस कदम से गांव के लोग परेशान हैं । लोगों का कहना था कि आखिर आजकल के युवाओं में इस तरह की प्रवृत्ति कैसे बढ़ रही है माता पिता की डांट और आखिर किन मामलों में क्षुब्ध होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही हैं।
कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अमित प्रियदर्शी ने बताया कि बच्चों के साथ अभिभावक समय के भागम भाग में अपनों के बीच समय बिताएं। उन बच्चों की मनोदशा को भी समझने का काफी हद तक प्रयास करें। अस्पताल में भर्ती किशोरी का हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।