आय से अधिक संपत्ति में फंसे यूपी निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक, FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत शासन ने एक और सरकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में उप्र राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार गौतम के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है।
विजिलेंस की खुली जांच में आरोपित सुनील कुमार के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति जुटाने के ठोस साक्ष्य जुटाने के बाद जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। जिस पर शासन ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया था। उप्र राजकीय निर्माण निगम के दिल्ली अंचल के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार गौतम के विरुद्ध की गई खुली जांच में एक निर्धारित अवधि में उनकी आय व खर्चों का ब्योरा जुटाया गया था।
सामने आया कि सुनील कुमार की आय 41.56 लाख रुपये थी, जबकि इसी निर्धारित अवधि में उनके द्वारा संपत्तियों के अर्जन व भरण-पोषण पर किया गया कुल व्यय 54.86 लाख रुपये से अधिक पाया गया। पाया गया कि आरोपित सुनील कुमार ने अपनी आय से 13.30 लाख रुपये से अधिक धनराशि खर्च की। जांच में वह इसे लेकर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके थे। विजिलेंस ने अपने मेरठ सेक्टर के थाने में एफआइआर दर्ज कर आरोपित के विरुद्ध विवेचना शुरू कर दी है। जल्द दिल्ली के जीटीबी इन्क्लेव निवासी परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार से पूछताछ की जायेगी।