Today Breaking News

गाजीपुर में गढ्ढा मुक्ती अभियान सिर्फ जुमला, गड्ढायुक्त सड़कों से आवागमन दुश्वार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में योगी सरकार के गढ्ढा मुक्ती अभियान सिर्फ जुमला साबित हो रहा है। सरकार भले ही अनेक सपना प्रदेश के लोगों को दिखा रही है परन्तु कोई कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। जर्जर हो चुकी सड़क वाहनों के साथ पैदल चलने के लायक भी नहीं है।

टूटी सड़क पर आवागमन में हो रही दिक्कत

स्थानीय बस स्टैंड मरदह मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 से कंसहरी कबीरपुर गांव होते हुए जलालाबाद बाजार तक जाने वाली सड़क मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 12 किलोमीटर हैं। सड़क के कई जगह टूटे व गढ्ढे होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दो पहिया वाहन व साइकिल चालकों को निकलने में दिक्कतों सहारा लेना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने सङक की मरम्मत न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पहले ही दी थी। लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

बाजार जाने का मुख्य मार्ग

यह मार्ग क्षेत्र के कबीरपुर, सिरसी, बगही, लहुरापुर, जमुआरी, बहलोलपुर, तांती, हरदासपुर, नायकडीह होते हुए दुल्लहपुर बाजार जाने का मुख्य मार्ग हैं। सङक टूट जाने के कारण जर्जर अवस्था में हो गई है।जिससे दुर्घटना की आंशका बनी हुई है। सड़क के बीच बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं।आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवागमन करते हैं। कई बार कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

'