Today Breaking News

सिपाही ने नशे में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को पीटा, लाइन हाजिर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बुधवार की देर रात अर्दली बाजार चौकी के नाइट फैंटम में तैनात संजय यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट कर ली। स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि नशे की हालत में संजय यादव फैंटम के सिपाही आए और स्वास्थ्य कर्मी उदय प्रताप सिंह से मारपीट कर ली। आरोप है कि इस दौरान पूरे स्टाफ को गाली गलौज देते हुए भला बुरा कहा। साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई तो मनबढ़ सिपाही ने उच्च अधिकारियों को भी नशे की हालत में भला बुरा कहा। सारी घटना की वीडियो और सीसी फुटेज स्वास्थ्य कर्मियों के पास मौजूद है।

घटना की जानकारी होने पर अस्पताल के स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर आर. के. यादव ने रात में ही जाकर मामले को सुलझाया और कैंट इस्पेक्टर को घटनाक्रम की जानकारी दी। जानकारी होने पर इस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने सिपाही संजय यादव को थाने पर तलब कर लिया। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी इतने से संतुष्ट नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य कर्मी लामबंद होकर प. दीनदयाल पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन करने लगे और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। हालांकि, स्वास्थ्य अधीक्षक के समझाने पर सभी लोग काम पर जुट गए। लेकिन 24 घंटे के अंदर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दे दी है।

इस संबंध में ईस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी मिली है। मैंने सिपाही को थाने पर तलब कर लिया है। और मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दीया है। धरना प्रदर्शन में उदय प्रताप सिंह, डॉ प्रवीण प्रताप, डॉ परवेज अहमद, श्री प्रकाश सिंह, सिटी स्कैन प्रभारी अश्विनी पांडेय, प्रदीप सिंह, सतीश उपाध्याय सहित महिला और पुरुष स्टाफ शामिल रहे। वहीं दोपहर बाद पुलिस की ओर से आरोपित को लाइन हाजिर कर दिया गया।

'