पीजी कालेज गाजीपुर में बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पकड़े गए 7 नकलची, रस्टीकेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. PG College Gorabazar Ghazipur: वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंध पीजी कालेज गोराबाजार, गाजीपुर (PG College Gorabazar Ghazipur) में शनिवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सात नकलची पकड़े गए। प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने नकलचियों को रिस्टीकेट कर दिया।
पीजी कालेज (PG College Ghazipur) में नौ बजे से पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक चली। परीक्षा को सकुशल संपंन कराने में कालेज प्रशासन जुटा रहा। पी जी कालेज गोराबाजार गाजीपुर (PG College Gorabazar Ghazipur) परिसर में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की संघन तलाशी ली जा रही थी। परीक्षा नकलविहीन कराने को लेकर कालेज (PG College Ghazipur) प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था करायी गयी थी।
पहली सेमेस्टर की परीक्षा में 2485 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 2442 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर पूरी बिंदुओं पर ध्यान रखा जा रहा है। कक्षों में निगरानी करने के लिए शिक्षकों की टीम बनायी गयी है। सात परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, जिन्हे रिस्टीकेट कर दिया गया है। बीएड की दूसरी पाली में तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा करायी गयी।