बेकाबू हुए पेट्रोल-डीजल के दाम! 13 दिन में 8 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 13 दिनों में दरों में कुल वृद्धि 8 रुपये प्रति लीटर हो गई। 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत अब क्रमश: 103.41 रुपये प्रति लीटर और 94.67 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गई है। मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: प्रति लीटर 118.41 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) हो गई है।
जानिए शहरवार दाम
चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 108.96 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और 99.04 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 113.03 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.82 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) हो गई है। देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग हैं। 22 मार्च को कीमतों का बढ़ने का सिलसिला जारी हुई हुआ है इससे पहले साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल तक कीमतें नहीं बढ़ी थी।
नवंबर में की थी कटौती
केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल के दाम पर लगाने के लिये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद से इनके दाम स्थिर थे। हालांकि , रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने स्थिति बदल दी और कच्चे तेल की कीमतों में तूफानी तेजी आ गयी। भारत कच्चे तेल का बहुत बड़ा आयातक है और ऐसे में वैश्विक बाजार की उथलपुथल का घरेलू बाजार पर खासा प्रभाव होता है।