Petrol Diesel Price in Ghazipur : गाजीपुर जिले में पेट्रोल और डीजल का गुरुवार काे भाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Petrol Diesel Price in Ghazipur: निरंतर बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लोग सुबह से ही बेचैन रहते हैं। मगर विगत कुछ दिनों से तेल की महंगाई से राहत भरा रहा। गाजीपुर में पेट्रोल डीजल के दाम जस की तस रहे। कोई बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं अब डीजल के बढ़ रहे भाव की वजह से माल भाड़े में भी वृद्धि की चिंता शुरू हो गई है। माल भाड़े में इजाफा हुआ तो अब कीमतों में इजाफे का खतरा मंडरा रहा है। वहीं गुरुवार को भी आठवें दिन लगातार कीमतें न बढ़ने से लोगों ने राहत महसूस की है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये लगातार सातवां दिन है जब पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं की गई है। हालांकि आज का दिन मिलाकर देखें तो 18 दिनों में 14 बार पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। 24 मार्च, एक अप्रैल, सात, आठ और नौ अप्रैल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है।
चुनाव के बाद यूपी में पेट्रोल व डीजल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से फुटकर में पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार वृद्धि की जा रही है। इससे लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का रेट भी बढ़ गया है। मालभाड़ा बढ़ा दिया गया है। कमर्शियल वाहनों से खाने-पीने की चीजें महंगी होती जा रही हैं, इसलिए जरूरत की वस्तुओं के रेट भी बढ़ गए हैं।
वहीं दूसरी ओर गत बुधवार को रेट बढ़ा था, इस लिहाज से अब सप्ताह भर से कीमतों में इजाफा न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बीते बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर वृद्धि के साथ पेट्रोल 106.06 और डीजल 97.63 रुपये प्रतिलीटर हो गया था। इसी प्रकार से डीजल के भाव बढ़ते रहे तो इसी सप्ताह में इसका दाम प्रति लीटर 100 रुपये के पार होने की उम्मीद है। प्रीमियम रेंज में पेट्रोल 110.25 और प्रीमियम रेंज डीजल 100.95 रुपये प्रति लीटर हुआ है। इसके अतिरिक्त सीएनजी भी तीन रुपये प्रतिकिलो महंगी हुई है। पीएनजी में दो रुपये से पांच रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों पर असर दिखाई देना शुरू हो गया है। परिवहन खर्च के चलते बाहर से आने वाले सामान महंगे हाे गए हैं।
रोज सुबह छह बजे बदलती है कीमत : गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।