गाजीपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों में वितरित किए गए पेन कॉपी पेंसिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत शहर के वार्ड नंबर 24 टेढ़ी बाजार के प्राथमिक विद्यालय जेरकिला एवं प्राथमिक विद्यालय कोट के संयुक्त तत्वाधान में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मल्लाह टोली में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान बच्चों का नामांकन किया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक द्वारा बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 24 टेढ़ी बाजार के सभासद गोपाल वर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जेर किला विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीयूष श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक विजय कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय कोट की प्रधानाध्यापिका जहांआरा शिक्षामित्र नीलम अग्रहरि, शिक्षामित्र मंजू वर्मा एवं अन्य अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार के रुप में पेन कॉपी पेंसिल टॉफी बिस्किट का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपील किया कि कोई भी बच्चा नामांकन से छूटे ना। बच्चे विद्यालय में रेगुलर जाए, शिक्षा दीक्षा ग्रहण करें। उक्त अवसर पर सभी अभिभावकों को विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।