Ghazipur MLC Chunav 2022: 16 बूथों पर तैनात रहेंगे 130 अर्द्धसैनिक बलों के जवान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur MLC Chunav 2022: गाजीपुर जिले में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस, पीएसी तथा केंद्रीय बलों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिग की। उन्होंने पुलिस बल को चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक टिप्स दिए।
चुनाव के दौरान ड्यूटी पर सतर्कतापूर्वक व मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया। निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एक कंपनी व एक प्लाटून अर्द्धसैनिक बल के जवान जनपद में पहुंच गए हैं। चुनाव के दौरान कुल 130 पैरामिलीट्री फोर्स तैनात रहेगी।
वहीं डीएम-एसपी, एएसपी व सीओ क्षेत्रों का भ्रमण करते रहेंगे। गुरुवार को अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने विभिन्न गांवों में गश्त कर निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।