Today Breaking News

आजमगढ़ में अनुपस्थित 18 कक्ष निरीक्षकों के निलंबन का आदेश, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. बलिया जिले में पेपर लीक होने और मऊ में दूसरे के स्‍थान पर परीक्षा देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आजमगढ़ जिले में कक्ष निरीक्षकों के गायब होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद से ही प्रशासन कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो गया है। 

यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी कर रहे लापरवाह कक्ष निरीक्षकों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बुधवार को प्रथम पाली में कई परीक्षा केंद्रोें का निरीक्षण किया। इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर 34 के सापेक्ष 18 बाह्य कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेेते हुए संबंधित अनुपस्थित शिक्षकों के निलंबन के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में चल रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा-2022 के अंतर्गत प्रथम पाली हाईस्कूल की परीक्षा में परीक्षा केंद्र गोपाल इंटर कालेज डींगुरपुर मठगोविंद मुखलिसपुर में कुल 34 आंतरिक एवं बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। जिसमें बाह्य कक्ष निरीक्षक नेहा सिंह इंटर कालेज समदी नरायनगंज, आकांक्षा सिंह इंटर कालेज समदी नरायनगंज, प्रिया सिंह वंदेमातरम हाईस्कूल बिटारा, सुमन वंदेमातरम हाईस्कूल बिटारा, अनुराधा सिंह विन्ध्यवासिनी बालिका इंटर कालेज वाजिदपुर, किरन बाला सिंह, रासमनि सिंह, ममता सिंह, उषा सिंह, रीतू सिंह, कंचन सिंह विन्ध्यवासिनी बालिका इंटर कालेज वाजिदपुर, ज्योति सिंह श्री किशनु प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुनीता यादव सद्भावना इंटर कालेज डींगुरपुर, सविता उपाध्याय मां जननी इंटर कालेज अरांवगुलजार, इंदू तिवारी मां जननी इंटर कालेज अरांवगुलजार, यादवेंद्र, अरविंद कोइनहं बड़सरा खालसा इंटर कालेज, मीरा चतुर्वेदी इंटर कालेज समदी नरायनगंज, अंतिमा सिंह इंटर कालेेज समदी नरायनगंज सहित कुल 18 बाह्य कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अन्य परीक्षा केंद्रों के कक्ष निरीक्षकों में हड़कंप की स्थिति हो गई है।

'