Today Breaking News

बस व आटो स्टैंड पर संचालन अवैध, नोटिस जारी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को सभी आटो व बस स्टैंड पर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, सीओ ओजस्वी चावला, एआरटीओ राम सिंह ने संयुक्त रूप से सघन चेकिग अभियान चलाया। जांच में एक भी बस व आटो स्टैंड वैध नहीं मिले। इसपर सभी कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। वहीं लंका-कचहरी रोड स्थित चोचकपुर जीप स्टैंड में खड़ी छह जीप सीज को सीज कर दिया। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई रही। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने एक टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

मनमाने तरीके से बसें सड़कों पर खड़ी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को एसडीएम और सीओ के साथ टीएसआइ सुशील मिश्रा पूरे दलबल के साथ इन स्टैंडों पर पहुंचे। अचानक फोर्स को देखकर चालकों व परिचालकों में अफरातफरी का माहौल हो गया। जांच में पता चला कि शहर में जितने भी जीप, आटो व बस स्टैंड हैं, सभी निजी जमीन में संचालित होते हैं और किसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। 

नगरपालिका की सूची में एक भी स्टैंड नहीं, जबकि लंका, रौजा, लंका-कचहरी मार्ग आदि जगहों पर करीब आधा दर्जन बस स्टैंड हैं। मनमाने तरीके से यहां से बसें व जीप का संचालन किया जाता है। लंका व रौजा स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन होने से जाम की स्थिति रहती है।

सीओ ने निर्देशित किया कि जिस भूमि पर स्टैंड हैं, उसके स्वामी से एग्रीमेंट कराकर इसका लिगल रजिस्ट्रेशन शीघ्र करा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं लंका-कचहरी मार्ग के किनारे मनमाने ढंग से संचालित हो रहे जीप स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए छह जीप को सीज कर दिया गया। कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि सभी को चेतावनी दी गई है कि तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 
 '