Today Breaking News

गजब बनारस! अजान और हनुमान चालीसा विवाद में ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..धुन बजा कर शांति की अपील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भारत माता मंदिर में रविवार की सुबह 11 बजे भगत सिंह यूथ फ्रंट के बैनर तले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान के धुन को लाउडस्पीकर से प्रसारित करके बनारस वासियों को शांति का संदेश दिया। 

कहा गया कि धार्मिक उन्माद और दंगा से बचकर राष्ट्रहित में शांति अमन चैन एकता एवं अखंडता के प्रति समर्पित हो। जैसा कि पिछले कई दिनों से पूरे देश में लगातार धार्मिक उन्माद वाद और विवाद फैला हुआ है जिसके वजह से कई जगह हिंसा और दंगा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को खत्म करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू के इस धुन को लाउडस्पीकर के द्वारा जनता में प्रसारित किया जा रहा है ताकि देश में फैले तनाव से निजात पाया जा सके।

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा ने कहा कि सौहार्द का मुखर विरोध करते हुए भगत सिंह यूथ फ्रंट देश में शांति बहाली हेतु या धुन लाउडस्पीकर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर प्रमुख चौराहे पर प्रसारित किया जाएगा। लोगों के अंदर शांति की भावना को जगाने का यह एकमात्र प्रयास किया जा रहा है।

हम बनारस को बना हुआ रस के रूप में देखते हैं। इसलिए यह धुन बनारस के सभी प्रमुख चौराहों पर प्रसारित किया जाएगा। हम देश को बचाने के लिए देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह प्रयास जारी कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि जनता हमारे इस शांति बहाली के प्रयास में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। ये भी पढ़े: बनारस में सपा कार्यकर्ता ने घर की छत पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा नहीं मंहगाई डायन का गाना बजाया

भगत सिंह यूथ फ्रंट ऐसे तमाम कार्यों का मुखर विरोध करता है और हम अंतिम समय तक देश को बचाने का प्रयास जारी रखेंगे साथी। आज के इस आयोजन में मुख्य रूप से हरीश मिश्रा, आबिद शेख, आशीष केसरी, अब्बास अली, कुंवर यादव, देवी प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार, संदीप भारती, ऋषि श्रीवास्तव, रंजीत सेठ सहित लोग शामिल रहे।

'