अब गाजीपुर पोस्ट आफिस में होगा कैशलेस कामकाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर मुख्य डाकघर महुआबाग में अब रजिस्ट्री, डाक टिकट, पोस्टकार्ड, पोस्टल आर्डर के लिए कैश लेकर जाने का झंझट नहीं रहेगा। न ही फुटकर पैसे के लिए चक्कर लगाना होगा। अब पोस्ट आफिस में काउंटर पर क्यूआर कोड लगेगा। जिसे स्कैन कर आप अपना भुगतान कर सकते हैं।
यह सुविधा अभी जिला मुख्यालय पर प्रारंभ हुई है जिसे धीरे-धीरे सभी पोस्ट आफिसों में लागू कर दिया जाएगा। अब डाक घर में डाक टिकट खरीदने या पालिसी की किश्त जमा करने या खाते में रुपये जमा करने के लिए रुपये ले जाने की आवश्यकता नहीं है। डाकघर में कैशलेस व्यवस्था शुरू हो गई है। फिलहाल यह व्यवस्था मुख्य डाकघर में उपलब्ध होगी।
डाकघर में अभी तक डाक टिकट खरीदने, स्पीड पोस्ट करने, पार्सल करने, किसान विकास पत्र खरीदने आदि के लिए रुपये लेकर जाना पड़ता था। अभी तक यहां आनलाइन भुगतान करने की कोई सुविधा नहीं थी। कई बार पांच रुपये के लिफाफा खरीदने के लिए खुले रुपये लाना पड़ता था। 50 पैसे की एक पोस्ट कार्ड खरीदने के लिए दो या उसके अधिक पोस्ट कार्ड खरीदना पड़ता था। दूसरी ओर डाक विभाग ने पोस्ट इंडिया पेमेंट बैंक की सेवा शुरू किया है। इस बैंक का एटीएम कार्ड भी है।
इस कार्ड को स्वैप कर अन्य जगह भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इस कार्ड के द्वारा डाकघर में भुगतान करने की कोई सुविधा नहीं हैं। सरकार के निर्देश पर डाकघर प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रधान डाकघर में कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके तहत प्रधान डाकघर के सभी काउंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। जिससे कोई भी उपभोक्ता अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर डाक टिकट खरीदने से लेकर अन्य सभी प्रकार के भुगतान कर सकता है।
कैशलेस सुविधा को मुख्य डाकघर में लागू कर दिया गया है। अब वहां पर सभी काउंटर पर क्यूआर कोड चिपका दिया गया है। इस सुविधा से पोस्टकार्ड, टिकट आदि खरीदने में उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।- दिनेश शाह, डाक अधीक्षक