योगी सरकार के रडार पर अब 50 माफिया, चलता रहेगा बुल्डोजर, जानें- ऐक्शन प्लान में और क्या शामिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में योगी आदित्यनाथ जब से दुबारा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वो हर दिन बड़े फैसलें ले रहें हैं। कानून व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार ने एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का फैसला लिया है। योगी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही बुल्डोजर भी सक्रिय हो गया है। कुछ दिन पहले ही एलडीए ने लखनऊ में एक बीएसपी नेता के खिलाफ अवैध कब्जे को लेकर कार्यवाही करते हुए उनकी 50 करोड़ की इमारत को ध्वस्त किया था।
एंटी रोमियो स्क्वॉड को फिर से सक्रिय करने के फैसले की जानकारी देते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि, “सीएम ने निर्देश दिए हैं कि 2 अप्रैल से दिन में स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। सीएम ने निर्देश दिया है कि निर्दोष और कमजोर के खिलाफ कार्रवाई न हो। माफियाओं के खिलाफ ‘बुलडोजर कार्रवाई’ होगी। अब तक हम 25 माफियाओं पर नजर रखते थे, अब 50 माफियाओं पर नजर रखेंगे।”
अधिकारियों को पैदल गश्त करने का निर्देश: अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि, “सीएम ने निर्देश दिया है कि कल से नवरात्रि शुरू हो रही है और सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में 100 दिनों तक प्रतिदिन 1 घंटे पैदल गश्त की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बड़े मंदिर वाले हर शहर में साफ-सफाई और पीने का पानी अवश्य सुनिश्चित किया जाए।
बीजेपी सांसद ने जिले का नाम बदलने की मांग की: फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र में मुकेश राजपूत ने लिखा है कि फर्रुखाबाद पांचाल क्षेत्र की राजधानी हुआ करता था और इसलिए इस जिले का नाम पांचालनगर किया जाए।
मुकेश राजपूत ने अपने पत्र में लिखा कि मुग़ल शासक फर्रुशियर ने 1714 में भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नगर का नाम फर्रुखाबाद कर दिया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कलयुग के हनुमान कहे जाने वाले बाबा नीबकरोरी महाराज की तपोस्थली भी यहां पर है।