Today Breaking News

एनसीसी कैडेट्स ने महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय को किया नमन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारत सरकार के अमृत महोत्सव के तहत "शहीदों को शत् शत् नमन्" के अन्तर्गत एन सी सी इकाई पी जी कालेज भुड़कुड़ा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट डा रमेश कुमार के नेतृत्व में अमर शहीद महावीर चक्र विजेता राम उग्र पांडेय की ऐमाबंशी ग्राम स्थित शहीद पार्क में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस दौरान 92 एन सी सी बटालियन द्वारा दिया गया स्मृति चिन्ह् शहीद के परिजनों को सौंपा गया। इस अवसर पर समस्त एन सी सी कैडेट्स अश्विनी सिंह दीक्षित, ग्राम प्रधान चन्दन सिंह, शहीद के परिजन राम पलट दुबे, सुनीता पांडेय, जितेन्द्र सिंह, सहित आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के अन्तर्गत एन सी सी कैडेट्स के द्वारा शहीद पार्क परिसर की साफ सफाई भी की गयी।

गाजीपुर के जखनियां तहसील ऐमावंशी गांव में पैदा होने वाले राम उग्रह पाण्डेय के मन में बचपन से ही देश भक्ति की भावना रही जिसके चलते जवां होते ही राम उग्रह ने फौज ज्वाइन कर ली। थोड़े समय में ही अपनी बहादुरी और कार्यकुशलता से उन्हे सेना में लांस नायक का पद मिल गया। वर्ष 1971 में भारत पाक जंग के दौरान राम उग्रह को बांग्लादेश की सीमा पर देश की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगाया गया। जंग के दौरान दुश्मनों की फौज का सामना करते हुए उन्होने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए कई बंकरों को नेस्तनाबूत कर डाला। वतन की सीमा रेखा की रक्षा करते हुए महज 22वर्ष की उम्र में राम उग्रह शहीद हो गए।

'