Today Breaking News

मुहम्मदाबाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पेश हुआ 14.75 करोड़ बजट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद की मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई। बैठक में पालिका के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ हुई। 

इसके पश्चात अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव ने पालिका के वर्ष 2022-23 का बजट सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया। इसमें विभिन्न मदों से 15 करोड़ 31 लाख 53 हजार की आय के सापेक्ष विभिन्न मदों पर 14 करोड़ 75 लाख 54 हजार 377 रुपये का बजट पेश किया। इस पर चर्चा के उपरांत सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।

बैठक में 39 तरह के व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों पर लाइसेंस शुल्क लगाने, नगर पालिका के व्यवसायिक दुकानों का किराया 2500 रुपये प्रतिमाह करने पर आए प्रस्ताव को सदस्यों ने सहमति प्रदान की, तो नामांतरण शुल्क बढ़ाने पर सहमति नहीं बनी। बैठक में सभासद अरुण बिद ने वार्ड-19 में नवापुरा मोड़ से थाना की ओर जाने वाली सड़क पर नाला निर्माण कराकर जल निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग की।

वहीं वार्ड पांच के सभासद सरफराज अहमद ने बरिया-नवापुरा सड़क पर डूडा से हुए कार्य की जांच कराने की मांग की। सभासद धर्मचंद चौधरी ने सफाईकर्मी के नियमित सफाई कार्य न करने की शिकायत की। संगीता गुप्ता, वकार अहमद, पप्पू यादव, शंभू यादव, सुरजीत पांडेय, अनवर राईनी, शमशाद अहमद, सोनू, सत्येंद्र आदि रहे। संचालन डा. राजकुमार रावत ने किया।

'