Today Breaking News

मुख्तार को पैसा डबल करने का दिया झांसा और ठग लिए ढाई लाख रुपए, जानें फिर क्या हुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखीमपुर खीरी. पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गोण्डा निवासी पिता-पुत्र को एसटीएफ और पलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 22 लाख 39 हजार रुपये, एक बोलेरो गाड़ी, फर्जी आईडी के साथ ही कुछ केमिकल भी बरामद हुआ है। 

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पलिया के कस्बा अहिरान निवासी मुख्तार सिंह ने पुलिस से बड़ी ठगी की शिकायत की थी। बताया गया कि पैसा दोगुना करने का लालच देकर उसको कस्बा पलिया से बोलेरो गाड़ी में बिठाकर गोण्डा ले जाया गया। वहां उनसे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद से पलिया पुलिस ठगों को तलाश कर रही थी। 

एसटीएफ लखनऊ को भी ऐसे ही एक गिरोह की जानकारी मिली थी। संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने षाद नगर टेपरा चांदपुर तरबगंज जनपद गोण्डा निवासी गोविंद निषाद और उसके पुत्र गणेश निषाद को दबोचा लिया गया। दोनों ने मुख्तार को पैसे डबल करने का झांसा दिया। एक 500 नोट डबल करके दिखाया। मुख्तार को विश्वास हो गया कि उसके पैसे भी डबल हो जाएंगे। वह ढाई लाख रुपये डबल करवाने के लिए गोण्डा ले गया और ठगी कर ली गई।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब साढ़े 22 लाख रुपये की नकदी, बोलेरो गाड़ी और कुछ केमिकल बरामद हुआ। बरामद बाकी रुपया फैजाबाद के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। उससे करीब तीस लाख रुपये की ठगी की गई थी। ठगों को पकड़ने में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी, एसआई मनोज कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल रूद्र नारायण उपाध्याय, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, संतोष, अंजनी यादव, विजय वर्मा पलिया थाने के एसआई नागेंद्र कुमार पांडे और सिपाही अनूप कुमार का विशेष योगदान रहा है।

'