Today Breaking News

Ghazipur News: MLC चुनाव में पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई पेन ही प्रयोग करेंगे मतदाता, जानें और नियम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर एमएलसी चुनाव की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की नियमावली के पालन को लेकर भी सतर्क है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के बाबत बताया कि मतदान कार्यवाहियों के दौरान, मतदाताओं को मतदान कोष्ठ में अपने मत दर्ज करने के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रदान किये गये पेन का ही प्रयोग करना होगा।

मतदान केंद्र पर निगरानी

मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, घातक हथियार, ज्वलनशील पदार्थ आदि ले जाने पर पूरी पाबंदी होगी। कोई भी मतदाता पान, गुटखा खाकर मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा और न ही बीड़ी, सिगरेट, माचिस, अन्य मादक पदार्थ एवं पानी की बोतल लेकर जायेगा।

5 अप्रैल तक आवेदन करें जमा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचनों का संचालन नियम के अंतर्गत निर्वाचक अपनी निरक्षता, अंधेपन या अशक्तता के कारण किसी सहयोगी की सुविधा का लाभ उठाना चाहता है, तो प्रत्येक दशा मे अपना आवेदन पत्र 5 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत कर देवें अन्यथा 5अप्रैल की अपराह्न के पश्चात् इस सम्बन्ध में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

'