गाजीपुर में 7 टेबल पर सुबह 8 बजे से MLC चुनाव की मतगणना शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एमएलसी (MLC) चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो गई। सुबह बैलेट बाक्स खोलने में दिक्कत होने के बाद निर्वाचन कार्यालय से एक्सपर्ट को बुलाया गया। सात टेबल पर मतगणना कराने के लिए एक पर्यवेक्षक व दो गणना सहायक लगाए गए हैं।
बैलेट बाक्स खोलने के बाद 25-25 के बंडल बनाए जा रहे हैं। बंडल बनने के बाद वरीयता क्रम में मतों की गणना की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि लगभग 12 बजे तक यह निश्चित हो जाएगा कि किसके सर पर ताज सजेगा।
विकास भवन पर मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल और निर्दल मदन सिंह यादव (सपा का समर्थन) चुनाव मैदान में हैं। विकास भवन हाल में चल रही मतगणना में कुल 3131 मतदाताओं में पड़े 3097 वोटों को दोनों ही प्रत्याशीवार अलग कर लिया गया है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि जल्दी परिणाम आ जाएगा। मतों की गिनती शुरू होने के साथ ही जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उनकी निगरानी में गिनती की जा रही है।