मुहम्मदाबाद में शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना किस प्रकार हो रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोमवार को देखने को मिला। जब ग्राम किरन राम की दो बेटियां मनीषा राम और सुनीता राम शौच करने शौचालय गयी। सफेद बालू व घटिया सीमेंट से निर्मित शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर गयी। जिसमें दोनों की दबाकर मौत हो गयी।
इस घटना पर स्थानीय ने बताया कि यह छत रहित सरकारी शौचालय पिछले पूर्व ग्राम प्रधान महातिम राम के कार्यकाल में कोई दो साल पूर्व बनायी गयी थी। लोगों ने बताया कि दोनों बच्चियां एक साथ शौच करने शौचालय में गयी थी। जहां एक शौच करने बैठ गयी और दूसरी दिवार पर लगी रस्सी पकड़ा झूलने लगी, जिससे घटिया सीमेंट बालू से बनी दिवार भरभरा कर गिर गयी और उसी में दोनों दब गई।
सूचना पाकर किरन राम की ससुराल पक्ष के लोग आये और उनको लेकर अपने गांव अमांव बलिया लौट गये। फिलहाल इस मामले में थाने में कोई तहरीर नही दिया गया है।