पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता जल्द, न्यूनतम पारा 25 डिग्री के पार हुआ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मौसम विज्ञानियों के अनुमानों के अनुसार ही मौसम का रुख अब बदल रहा है। दो दिनों से लगातार न्यूनतम पारे में इजाफा होने से आर्द्रता बढ़ रही है। वातावरण में नमी बढ़ने से बादलों की सक्रियता का रुख होने की उम्मीद है। जबकि बीते डेढ़ माह में बारिश की एक बूंद भी वाराणसी में नहीं पड़ी है। जबकि पूर्वांचल के कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भर ही दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि हीट वेव का असर गुजरने के बाद अब वातावरण में नमी और लोकल हीटिंग का मेल बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी करा सकता है।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 71 फीसद और न्यूनतम 37 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल को छोड़कर आसपास बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। वहीं वाराणसी सहित पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का दौर जल्द ही शुरू हो सकता है। क्योंकि, अब लोकल हीटिंग में जहां इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर आर्द्रता में भी बढोतरी हो रही है। जैसे ही आर्द्रता में और इजाफा होगा वैसे ही बादलों की सक्रियता का दौर शुरू हो जाएगा।
अब मौसम का रुख सामान्य होने की ओर होने के साथ ही लोकल हीटिंग में इजाफा हो रहा है। न्यूनतम पारा भी अब 25 डिग्री को पार कर चुका है और वातावरण में नमी का असर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बादलों की सक्रियता का दौर हुआ तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब दो माह के बाद मानसूनी बादलों की सक्रियता पूर्वांचल में शुरू हो जाएगी और सोनभद्र के रास्ते मानसूनी बादल बूंदाबांदी कराएंगे। इसके बाद मौसम का रुख सामान्य होना शुरू हो जाएगा। मगर अब दो माह तक गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों का दौर बना रहेगा।