एक दिन में 2 डिग्री चढ़ा पारा, 40 के पार हुआ तापमान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अप्रैल शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया। दो दिनों में ही गर्मी ने मार्च के मुकाबले तापमान में इजाफा दर्ज किया है। शनिवार को जनपद का पारा 2 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया।
अधिकतम तापमान 40.30 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन गर्म हवाओं के चलने से लोगों का हाल-बेहाल हो गया। वहीं, शाम होते ही मौसम में उमस भी बढ़ गई। दिनभर की गर्मी के बाद शाम की उमस से लोग पीसने से तर-बतर होते रहे।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में साफ संकेत दिया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगी। जो 2 अप्रैल को ही साफ नजर आने लगी। अभी अप्रैल, मई और जून पूरा बचा है। ऐसे में गर्मी का मौसम क्या रंग दिखाएगा इसको लेकर लोग आशंकित हैं।
लोगों को अभी से एहसास होने लगा है कि इस बार गर्मी की बड़ी मार झेलनी पड़ सकती है। इधर, मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही एकाएक मौसम ने करवट लिया था और 15 दिन पहले गर्मी शुरू हो गई थी। मौसम में इस व्यापक परिवर्तन का असर आम जन-जीवन से लेकर खेती-किसानी तक पड़ सकती है। इससे फसल चक्र पर भी प्रभावित होने की आशंका है। साथ ही पैदावार पर भी असर हो सकता है।