Today Breaking News

विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना अंतर्गत ताड़ीघाट निवासी विवाहिता नीतू वर्मा ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

दिलदारनगर निवासी पीड़ित विवाहिता नीतू वर्मा ने बताया कि उसकी शादी ताड़ीघाट में हुई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति व ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे। 

आए दिन उससे मारपीट व गाली गलौज करते थे। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति सहित छह लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मुकदमा दर्ज है।


'