तिलक चढ़ाने आए लड़की वालों ने पसंद का खाना न मिलने पर किया हंगामा, दूल्हे ने की जान देने की कोशिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मैनपुरी. तिलक समारोह के दौरान अच्छा नाश्ता नहीं मिला तो कन्या पक्ष ने हंगामा कर दिया। तिलक और लगुन की रस्में रोक दीं। इससे आहत होने वाले दूल्हे ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके पीछे न हटने पर बारात से कुछ घंटे पहले ही वर समेत छह लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद शादी टूट गई।
मामला कस्बा के सदर बाजार से जुड़ा है। यहां के निवासी समीर की शादी कन्नौज के श्याम कन्हैया की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार रात लड़की पक्ष के लोग तिलक लेकर किशनी आ गए। नाश्ता अच्छा न होने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट शुरू हो गई। कन्या पक्ष ने तिलक चढ़ाने से इनकार कर दिया तो होने वाला दूल्हा समीर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने की कोशिश करने लगा।
किसी तरह उसे बचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दूल्हे को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। लड़के के पिता रामनरेश की तहरीर पर कन्या के पिता तथा अन्य परिजनों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को पूरे दिन थाने में पंचायत चली। बात नहीं बनी तो पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी।
नहीं बनी बात
बुधवार को ही दूल्हे की बारात भी जानी थी। लेकिन बारात जाने से पहले ही चालान कट गया। दोनों ही पक्षों में देर शाम तक समझौते के प्रयास भी हुए लेकिन बात नहीं बनी।