Today Breaking News

लखनऊ से गाजीपुर समेत इन रूटों पर चलेगी 100 नई हाईटेक एसी बसें, देखें डिटेल्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लखनऊ के लोगों के सफर को और ज्यादा सुहाना बनाया जाएगा। लखनऊ के लोगों को गर्मी के सितम से बचाने के लिए बहुत ही जल्द कई तरह की हाइटेक बसें चलाई जाएंगी।

आपको बता दें कि लखनऊ में बहुत ही जल्द एसी बसों जिसमें की शताब्दी, जनरथ एसी बसें, वोल्वो, पवनहंस, एसी स्लीपर, स्कैनिया शुरू करने जा रहीं हैं। आपको बता दें कि पहले से चल रहा है बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और साथ ही साथ कई बस अड्डों का भी स्थिति सुधार आ जाएगा।

लखनऊ के आलमनगर बस टर्मिनल की स्थिति भी खराब हो चुकी है उसे भी बहुत जल्द सुधारा जाएगा। 16 रूटों से कनेक्ट कर वातानुकूलित बसों के परिचालन करने का निर्णय कर लिया है। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब ऑनलाइन एसी बसों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

इन रूटों पर चालू हैं एसी बसें

  • आलमबाग से प्रयागराज
  • आलमबाग से गोरखपुर
  • आलमबाग से आगरा वाया कानपुर
  • कैसरबाग से काठगोदाम
  • आलमबाग से जयपुर
  • केसरबाग से देहरादून
  • आलमबाग से आनद विहार
  • केसरबाग से चंडीगढ़
  • कैसरबाग से मुरादाबाद
  • केसरबाग से काठगोदाम
  • कैसरबाग से वाराणसी
  • कैसरबाग से गाजीपुर
  • कैसरबाग से अलीगढ़
  • केसरबाग से वाराणसी

जल्द शुरू होगी लंबी दूरी की बसें-

आपको बता दें कि बहुत ही जल्द लखनऊ से बिहार और अन्य जगहों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। गर्मी को देखते हुए लखनऊ में कई नई बसें लाई जाएगी और साथ ही साथ 40 नई इलेक्ट्रिक बसें भी लाई जाएगी।

'