गाजीपुर में ट्रेनों को 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाने की योजना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल पटरियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए रेल पथ विभाग की ओर से जर्जर व पुराने स्लिपर की जगह 60 किलो का नया स्लिपर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में रेल पथ विभाग ने दोपहर 1:15 से 2:30 बजे तक दिलरनगर बाइपास रेलवे फाटक संख्या 85ए पर डाउन लाइन में ब्लॉक लेकर स्लिपर बदला। इस दौरान बाइपास रेलवे फाटक एक घंटा पंद्रह मिनट बंद रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
रेल पथ विभाग की ओर से पीडीडीयू दानापुर रेल खंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक का स्लीपर बदलने का कार्य किया जा रहा है। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बाईपास रेलवे फाटक के पास दोपहर 1:15 से लेकर 2:30 तक ट्रेन का स्लीपर बदला गया। इस दौरान लोगों को आवागमन करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। पीडीडीयू दानापुर रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा 130 किमी से बढ़ाकर 150 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
इसके लिए बिहार के बक्सर से लेकर जमानिया तक स्लीपर बदलने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के इस रेलखंड पर वर्तमान समय में ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा 130 किमी प्रति घंटे तक निर्धारित है, लेकिन कई जगहों के स्लीपर पुराना होने के कारण इस गति सीमा का भी पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता।
इसे देखते हुए रेलवे पुराने स्लीपर को बदलने और ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से कर रहा है। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार स्वीकृत हो जाने पर सुपरफास्ट ट्रेने पटना से जमानिया की दूरी डेढ़ घंटे से भी कम समय में पूरी कर सकेंगे। वहीं पटना से पीडीडीयू जंक्शन की दूरी 2 से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। फिलहाल इस दूरी को तय करने में ट्रेनें 3- 4 घंटे तक का समय ले रही हैं।
वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि गैंगमैनों से रेल पटरी के स्लीपर को बदलवाया गया। हालांकि इस दौरान डाउन लाइन में कोई ट्रेन नहीं होने से रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।