Today Breaking News

चटकी पटरी पर दौड़ पड़ी काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अमरोहा. रविवार को चटकी पटरी पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दौड़ पड़ी लेकिन, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के पहिये थमने के बाद आनन-फानन में कर्मियों को बुलाकर लाइन को दुरूस्त किया गया। करीब 55 मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

नई दिल्ली से चलकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अमरोहा रेलवे स्टेशन पर करीब शाम पांच बजे आकर ठहरी। वहां से 5.05 बजे ट्रेन मुरादाबाद के लिए रवाना हुई। अभी ट्रेन ने गति पकड़ी ही थी कि अचानक श्मशान घाट के पास ट्रैक की लाइन चटक गई। जिससे ट्रेन झटके मारने लगी। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर उसको रोक दिया। नीचे उतरकर देखा तो लाइन चटकी थी। 

जिसकी सूचना उसने रेलवे प्रशासन को दी। पता चलते ही रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन में मरम्मत के लिए कर्मियों को बुलाया गया। जिसमें करीब 55 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद चटकी लाइन ठीक की गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की। स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि डाउन मार्ग पर अचानक रेलवे लाइन चटकने से ट्रेन रुक गई थी। करीब 55 मिनट ट्रेन खड़ी रही। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

'