Today Breaking News

गाजीपुर जिले के मंदिरों में गूंजा 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर', भक्तों ने निकाली शोभायात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में अष्टसिद्धि, नौ निधि के दाता का भव्य शृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। भजन एवं कीर्तन के आयोजन से चहुंओर भक्ति की धूम मची रही। इस दौरान भक्तों ने पवनपुत्र की पूजा कर बल, बुद्धि, विद्या की कामना की।

बता दें कि नगर सहित ग्रामीण इलाकों में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर लोगों ने मंदिरों में जाकर हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया। वहीं गाजीपुर शहर के नियाजी मोहल्ले के राधा कृष्ण मंदिर में राणी सती श्याम मंडल की तरफ से हनुमान जयंती मनाया गया। दरअसल राधे कृष्ण मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा गया है। उसके बाद भव्य आरती भी गई गई। वहीं सभी सदस्यों को तिलक लगाया गया। उसके बाद वहीं से शोभा यात्रा निकाला गया जो शहर के नियाजी मोहल्ले राधा कृष्ण मंदिर से झुन्नू लाल चौराहा, ललदारवाजा, प्रकाश टाकीज, चीत नाथ होते हुए किला कोहना स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ।

शोभा यात्रा में शामिल हुए नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि

इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज बहुत ही बड़ा संयोग है कि शनिवार भी है और हनुमान जयंती भी है। ऐसे में आज नियाजी मोहल्ले के राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जी का पूजा अर्चन करने के बाद शोभा यात्रा निकाली गई है। ये शोभा यात्रा विभिन्न मोहल्ले से होकर सब्जी मंडी किला कोहना हनुमान मंदिर पर समाप्त होगा। जहां पर आज शाम को भव्य कीर्तन और आरती होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी होती है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।

'