Today Breaking News

रिश्वत लेने की शिकायत पर लेखपाल के खिलाफ बैठी जांच - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां तहसील क्षेत्र के जमसड़ा गांव के लेखपाल राकेश सिंह यादव द्वारा गांव के ही दिव्यांग मनोज कुमार से कागजात बनाने के एवज में खुलेआम रिश्वत लेने की शिकायत पर एसडीएम ने उन्हें गांव से हटाकर कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही लेखपाल के खिलाफ जांच बैठा दी है। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

मनोज कुमार से गांव के लेखपाल ने 14 मार्च को 21 हजार रुपये रिश्वत लेकर बंदोबस्त-45 का कागजात दिया। इसके बाद जमीन को लेकर गांव में हुए मारपीट में एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में जाति, निवास प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। 23 मार्च को जाति प्रमाणपत्र के लिए आनलाइन आवेदन कर लेखपाल को दिया, तो उन्होंने 28 मार्च को जारी नहीं किया। लेखपाल द्वारा कहा गया कि इस मुकदमे में निर्धारित राशि मिलती है और लेखपाल भी पैसे की मांग करने लगा। पीड़ित मनोज राम ने सीएम हेल्पलाइन, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी शिकायत की थी।

एसडीएम वीर बहादुर सिंह यादव ने बताया कि गांव के लेखपाल राकेश सिंह यादव की शिकायत बहुत है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। जब तक जांच चलेगी गांव में कार्य नहीं करेंगे।


'