गाजीपुर में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण के पूर्वाभ्यास में SP ने दागे फायर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज पुलिस लाइन ग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी। मौका था दंगा नियंत्रण को लेकर पूर्वाभ्यास का। खुद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने असलहे चलाकर पुलिस कर्मियों को आकस्मिक परिस्थितियों में शस्त्रों के प्रयोग के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने हवा में गोलियां दागी और उसके प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही उन शस्त्रों के प्रयोग की भी जानकारी दी।
पुलिस की ने किया मॉक ड्रिल
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने आज पुलिस लाइन गाजीपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद वहा उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों तथा रिक्रूट आरक्षियों को दंगा नियंत्रण शस्त्रों का अभ्यास कराया। दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने शस्त्रों को प्रयोग में लाने का प्रदर्शन किया। एसपी ने शस्त्रों के इस्तेमाल करने के बारे मे बताया। खुद पुलिस कप्तान ने शस्त्र चलाकर पुलिस अफसरों और पुलिस कर्मियों को दंगे जैसी आकस्मिक स्थिति में नियंत्रण के टिप्स बताएं।
इसके बाद उन्होंने आर्मरी, डायल 112 कार्यालय, पुलिस अस्पताल, पुलिस कैंटीन,मेस, बैरक,एमटी शाखा, जीपी स्टोर, कर्मचारियों के लिए बने आवास आदि का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।