Today Breaking News

गाजीपुर में सरिया-सीमेंट के साथ बिजली वायरिंग के सामानों के दामों में जबरदस्त तेजी, जानें रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरिया-सीमेंट (ghazipur sariya cement rate) के बाद अब बिजली वायरिंग का सामान भी 10 से 15 फीसदी तक महंगा हो गया है। इसके अलावा इधर दो महीनों के अंदर बाजार में कॉपर और प्लास्टिक के सामानों की कीमतों में भी काफी तेजी आई है। हालांकि इसके पीछे डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी को ही प्रमुख कारण बताया जा रहा है। 

ghazipur sariya cement rate

वहीं चीन से कच्चा माल न आने और यूक्रेन में चल रही जंग भी महंगाई के पीछे का खास कारण बताया जा रहा है। इसके चलते सरिया और सीमेंट के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई।

पिछले दो महीने के भीतर सरिया का दाम 6000-6500 से बढ़कर 8000-85000 हो गया। 25-40 रुपए प्रति बोरी की बढ़ोत्तरी सीमेंट में भी देखी जा रही है। इसके अलावा इन दिनों बिजली वायरिंग के सामानों के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

थोक व्यापारी नंदलाल ने बताया कि बिजली के कॉपर तार के दाम ढाई सौ से लेकर चार सौ रुपए तक बढ़े हैं। तार के साथ ही पीवीसी पाइप, पंखा और एलईडी बल्ब के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते आम आदमी के लिए पक्का मकान बनवाना अब कठिन हो गया है।

बढ़ गए दाम इतने (रुपए/किलो में)

सामान पहले अब

तार1 एमएम 980 1280

1.5 एमएम 1190 1820

2.5 एमएम 2100 2810

पीवीसी पाइप प्रति दस फीट

पहले अब

90 130-150

पंखा

पहले अब

1000-12000 1300-15000

एलईडी बल्ब

पहले अब

80-100 120-180

'