गाजीपुर जिला प्रशासन ने जारी की MLC चुनाव की गाइडलाइन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद का द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एंव के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों, पीठासीन अधिकारी, एवं कार्मिक व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद को तैयार कर लिया है।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि में भीड़-भाड़ न हो, किसी भी व्यक्ति एवं मतदाता द्वारा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस,पेन, पेपर, शस्त्र लेकर मतदान स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा।
मतदाताओं को 100 मीटर के दायरे में बनाए गए बैरिकेटिंग से मतदान स्थल तक पैदल ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता अपने मतदान की गोपनीयता भंग करता है तो उसका मत निरस्त कर दिया जायेगा। निष्पक्ष मतदान कराना हम सब की प्राथमिकता है। इसमें किसी स्थल की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मालूम हो कि गाजीपुर एमएलसी चुनाव में दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं जिनमें भाजपा के विशाल सिंह जबकि सपा समर्थित मदन यादव है।
आगामी 9 अप्रैल को होने वाले मतदान प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मतदान एवं मतगणना के मुकम्मल बंदोबस्त लगभग पूरे हो चुके हैं।